वायरल

डेट पर गई थी महिला…14 टुकड़ों में मिली लाश…आरोपी की दलील- ‘रफ SEX’ के कारण हुई दुर्घटना और गई जान…

अमेरिका के नेब्रास्का में एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील की ओर से दी गई दलील की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। दरअसल, नेब्रास्का में एक महिला टिंडर के जरिए एक व्यक्ति के साथ डेट पर गई थी।

दिसंबर 2017 में ही 24 साल की महिला सिडनी लूफे की नेब्रास्का के ओमाहा में डेड बॉडी मिली थी। टिंडर डेट पर जाने के करीब एक महीने बाद उनकी मौत का खुलासा हुआ था।



मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि लेकिन इसके बाद वह गायब हो गई और बाद में 14 टुकड़ों में उसकी लाश मिली। लेकिन आरोपी ने अदालत में अपने बचाव में अजीबोगरीब बातें कही है. उसने फैंटेसी की वजह से सहमति से रफ सेक्स करने का दावा किया है।

पुलिस ने हत्या के मामले में 52 साल के व्यक्ति औब्रे ट्रेल और उसकी गर्लफ्रेंड बेली बोसवेल को आरोपी बनाया. सोमवार को ट्रायल के दौरान ही मामले से जुड़ी कई बातों का खुलासा हो सका. दोषी साबित होने पर औब्रे ट्रेल को मौत की सजा हो सकती है।
WP-GROUP

बचाव पक्ष के वकील ने मृत महिला के शरीर पर मिले निशान के बारे में बताया. उसने कहा कि महिला और आरोपी अपनी फैन्टेसी को लेकर रफ सेक्स करने को तैयार हुए थे. इसी दौरान उनके शरीर पर निशान हो गए. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि सहमति से रफ सेक्स करने के दौरान दुर्घटना में महिला की मौत हो गई।

यह भी देखें : 

रायपुर : बैंक कर्मी की शर्मनाक करतूत…! शादी का झांसा देकर महिला पुलिस कर्मी से किया रेप… मामला दर्ज होते ही हो गया फरार

Back to top button
close