छत्तीसगढ़

चलने को सड़क नहीं पीने को पानी नहीं यह कैसा विकास: दीपक बैज

जगदलपुर। मिचनार, साडरा और अलनार के ग्रामीणों की सभा लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये विधायक दीपक बैज ने कहा भाजपा नेता विकास के बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन14 साल बाद भीमिचनार के गुमतुमडी, अलनार के पदामिपारा, पुजारीपारा, पदमपारा, मासोपारा और बोंजोपारा में आज भी चलने के लिए सड़क नहीं है और ना ही पीने को साफ पानी। भाजपा बड़े बड़े दावे कर विकास तिहार मना रही है और ग्रामीण इलाकों में लोगों के साथ छलावा कर रही है। पदयात्रा के सोलहवें दिन चित्रकोट के विधायक दीपक बैज ने ग्रामीणों से मुलाकात की। क्षेत्र के कुम्हारों ने बताया कि शासन से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिलती। उधार के चाक से काम कर रहे हैं।

Back to top button
close