छत्तीसगढ़स्लाइडर

बायसन को पालतूू भैंसा समझकर खदेडऩे लगा किसान…हमला किया तब समझ आया…सींग से सीने को कर दिया लहूलुहान…

महासमुंद। पिथौरा क्षेत्र के गांव बरेकेलखुर्द में गुरूवार को वन्यप्राणि बायसन के हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान सुबह-सुबह खेत में काम करने गया था। बायसन को वह पालतू भैंसा समझकर खदेडऩे का प्रयास करने लगा। इससे बायसन ने हमला कर दिया।

किसान के सीने में गंभीर चोटें आई है। बायसन के लंबे और धारदार सिंग से किसान जख्मी हो गया है। उपचार के लिए पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि एक हजार रुपए बुजुर्ग किसान को दिया गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी जे के गंडेचाने बताया कि घटना 4 जुलाई को प्रात: करीब 7 बजे की है। ग्राम बरेकेलखुर्द निवासी बोधराम केंवट अपने खेत की जोताई करने गया था। इस दरम्यान समीप के जंगल से खेत की ओर आ रहे बायसन को वह भैंसा समझकर हकालने लगा।





WP-GROUP

इससे बायसन बौखला गया और बोधराम पर हमला कर दिया। जिससे बायसन के सींग से बोधराम के सीने में गंभीर चोंटें आई है। हमले के बाद ग्रामीणों ने घायल बोधराम को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

यह भी देखें : 

LIVE: मोदी सरकार का बजट…इस बार नाम दिया गया बही खाता…पेश कर रही हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण…बड़ा ऐलान रेलवे में बढ़ेगी निजी भागीदारी…वन नेशन-वन ग्रिड पर जोर…देखें LIVEप्रसारण…

Back to top button
close