
महासमुंद। पिथौरा क्षेत्र के गांव बरेकेलखुर्द में गुरूवार को वन्यप्राणि बायसन के हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान सुबह-सुबह खेत में काम करने गया था। बायसन को वह पालतू भैंसा समझकर खदेडऩे का प्रयास करने लगा। इससे बायसन ने हमला कर दिया।
किसान के सीने में गंभीर चोटें आई है। बायसन के लंबे और धारदार सिंग से किसान जख्मी हो गया है। उपचार के लिए पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि एक हजार रुपए बुजुर्ग किसान को दिया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जे के गंडेचाने बताया कि घटना 4 जुलाई को प्रात: करीब 7 बजे की है। ग्राम बरेकेलखुर्द निवासी बोधराम केंवट अपने खेत की जोताई करने गया था। इस दरम्यान समीप के जंगल से खेत की ओर आ रहे बायसन को वह भैंसा समझकर हकालने लगा।
इससे बायसन बौखला गया और बोधराम पर हमला कर दिया। जिससे बायसन के सींग से बोधराम के सीने में गंभीर चोंटें आई है। हमले के बाद ग्रामीणों ने घायल बोधराम को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यह भी देखें :