छत्तीसगढ़

बस्तर को उड़ान सेवा के लिए नई एजेंसी की खोज शुरू…एयर ओडिशा से संबंध समाप्त…नई से बात चालू…

जगदलपुर। बस्तर में उड़ान योजना के तहत सेवा देने वाली एयर ओडिशा के स्थान पर अब नई सेवा प्रदाता एयर एजेंसी की खोज शुरू हो गई है। इस संबंध में प्रदेश के उड्डयन विभाग के संयुक्त सचिव रजत कुमार का कहना है कि सेवा प्रदान करने में असमर्थ रही एयर ओडिशा के साथ संबंध समाप्त कर दिया गया है।

अब शीघ्र ही सेवा देने वाली नई एजेंसियों से बात चल रही है और शीघ्र ही बस्तर वासियों को पुन: हवाई सेवा प्राप्त हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सकरार द्वारा सामान्य लोगों को हवाई सेवा प्रदान करने और बस्तर को प्रदेश से जोडऩे सहित देश के अन्य भागों को संपर्क करने के लिए इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया था।

इसको संचालित करने के लिए एयर ओडिशा को अधिकृत किया गया था, लेकिन इस हवाई सेवा प्रदाता कंपनी का कामकाज अच्छा नहीं रहा और पिछले माहों से यह सेवा ठप पड़ी हुई है। जबकि बस्तर में इस समय विकास का कार्य तेजी से चल रहा है और बनने वाले नगरनार स्टील प्लांट व बस्तर में बढ़ रही टूरिस्टों की रूचि के कारण इसका संचालन आवश्यक था।

लेकिन बस्तर वासियों का हवाई सेवा का सपना तो टूटा ही बस्तर में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी इससे परेशानी सामने आई। इस प्रकार एयर ओडिशा के साथ हुए अनुबंध को रद्द कर अन्य किसी हवाई सेवा प्रदाता फर्म को नियुक्त किया जाना आवश्यक हो गया था। अब इस सिलसिले में शीघ्र ही लोगों को पुन: सुविधा मिलने की उम्मीद है।

यह भी देखे : ‘परंपरा’ ने ले ली बच्ची की जान… पहले ‘पीरियड्स’ पर घर से बाहर झोपड़ी में सो रही थी तभी हुआ ये दर्दनाक हादसा…. 

Back to top button
close