छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

वित्त विभाग से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं…संयुक्त सचिव ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर शासन के सभी विभागों, राजस्व मंडल, विभागाध्यक्षों, संभागयुक्तों और जिला अध्यक्षों को सूचित किया है कि राज्य बजट से वित्त पोषित तथा अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के लिए अब वित्त विभाग से फिर से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा 22 दिसम्बर 2018 को वित्त निर्देश 57/2018 जारी किया गया था। इसके तहत राज्य बजट से वित्त पोषित सभी अप्रारंभ निर्माण कार्यों को वित्त विभाग की पुन: सहमति के बाद ही आरंभ करने के निर्देश दिए गए थे।





WP-GROUP

इसी तरह यह भी निर्देश दिया गया था कि विभागीय गतिविधियों के संचालन हेतु अत्यावश्यक सामग्री को छोड़कर शेष सामग्री का क्रय नहीं किया जाए। वित्त विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा वर्मा ने 1 जुलाई 2019 को अपने पत्र क्रमांक 437 के माध्यम से वित्त निर्देश 57/2018 को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित कर दिया है।

यह भी देखें : 

निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नही करने वाले… 4 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी…11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 166 उम्मीदवार

Back to top button
close