छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नही करने वाले… 4 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी…11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 166 उम्मीदवार

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2019 में 4 अभ्यर्थियों ने अपने निर्वाचन खर्चो का हिसाब-किताब जमा नही किया, लिहाजा इन अभ्यर्थियों को संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी कर दी गई है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य के 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 166 उम्मीदवार थे। इनमें से 162 उम्मीदवारों ने अपना निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किया। जिनमें सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के 10, रायगढ़ के 14, जांजगीर-चांपा के 15, कोरबा के 13, बिलासपुर के 24, राजनांदगांव के 14, दुर्ग के 20, रायपुर के 24, महासमुंद के 13, बस्तर के 07 और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 08 प्रत्याशियों ने निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल किया।





WP-GROUP

वहीं जिन 04 उम्मीदवारों ने निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं किया, उनमें बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के श्री होरीलाल अनंत, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के श्री अनूप कुमार पाण्डेय, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के श्री इकराम सैफी और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्री उमा शँकर भंडारी शामिल हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों के संबंधित जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन 4 उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नही करने की वजह के संबंध में नोटिस जारी किया है।

यह भी देखें : 

भाजपा की सदस्यता अभियान 3 जुलाई से…पूर्व मुख्यमंत्री डॅा.रमन सिंह सहित कई बड़े नेता होंगे बैठक में शामिल

Back to top button
close