VIDEO: रेलवे के AC कोच में यात्रा करने वालों को जरूर देखना चाहिए ये वीडियो…यहां एसी से ठंडी हवाओं ने झरने की तरह गिरने लगा पानी…स्वीमिंग पुल में बदल गया पूरा कोच… तुरंत सीट छोडक़र भागे यात्री…

ये वीडियो संगमित्रा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के ए-1 कोच का है, जहां कोच में लगे एसी ने हवा फेंकते-फेंकते अचानक ही पानी बरसाना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पानी बहने पर यात्री तुरंत सीट छोडक़र नीचे भाग गए और हर तरफ बस पानी ही पानी दिखाई देने लगा। हालात ऐसे थे कि पूरे कोच में पानी भर गया और नजारा कुछ ऐसा दिखाई देने लगा जैसे कोच में बाढ़ आ गई हो।
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है। बता दें वीडियो 29 जून को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसके बाद अब यह पूरे सोशल मीडिया पर फैल गया है।
संगमित्रा सुपर फ़ास्ट A1 का हाल, यात्री परेशान, pic.twitter.com/6pSzqKPjmB
— suyagya rai (@RaiSuyagya) June 29, 2019
यह भी देखें :
BREAKING : इस मशहूर गायक, संगीतकार और अभिनेता की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त…ड्राइवर गंभीर…