वायरल

VIDEO : बारिश के मौसम में बिजली के खंभों से दूरी बनाकर ही चलें… यहां खंभे का सहारा लेकर निकलने की कोशिश में थी युवती…तभी लगा जोरदार झटका और 5 सेकेंड में ही हो गई मौत…

मौसम हो बारिश का तो हर तरह का खतरा मंडराता रहता है। बारिश में जहां सांप-बिच्छुओं और जहरीले कीड़़ों की वजह से परेशानी बढ़ जाती है, तो वहीं गलियों में बिजली के खंभों और तारों से खतरा मंडराता रहता है।

इसलिए हमें बरसाती मौसम में इन सबसे दूरी बनाकर ही चलना चाहिए। एक ऐसा ही दर्दनाक वीडियो मीडिया में सामने आया है, जहां एक लडक़ी अपने इलाके की गलियों से निकलकर कहीं जा रही थी।



बारिश की वजह से सडक़ पर पानी भरा था इसलिए वह एक खंभे का सहारा लेकर निकली लेकिन 5 सेकंड में ही उसकी मौत हो गई. बारिश की वजह से खंभे में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में लडक़ी आ गई. यह पूरी घटना पास के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूरत के पूना गांव इलाके में आने वाली नर्वेदन नगर सोसायटी में में यह दर्दनाक हादसा हुआ।

सोसायटी की रास्ते की गलियों से लोगों की आवाजाही जारी थी. इसी बीच 20 साल की काजल नाम की लडक़ी यहां से गुजरती है।रास्ते से गुजरते समय वह बिजली के खंभे का सहारा लेकर गुजरना चाहती है लेकिन उसे बिजली का करंट लग जाता है. लडक़ी चंद सेकंड में खंभे से चिपक कर मौके पर ही दम तोड़ देती है।


WP-GROUP

काजल को उसके साथ वाली एक महिला बचाने की कोशिश भी करती है और उसके बाल पकड़ कर खींचती है, चीखती है और चिल्लाती है, लेकिन वह लडक़ी की जान नहीं बचा पाती है।

यह भी देखें : 

उप-सरपंच के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर सरपंच पति से कहा…20 लाख दो नहीं तो जाएगी जान…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471