छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सीमेंट कंपनी के अधिकारी अपनी ही कंपनी को लगा रहे चूना…

रायगढ़। यह खबर चौंकाने वाली है, लेकिन सच है। जिंदल पैंथर सीमेंट कंपनी के तीन बड़े अधिकारी द्वारा चैनल पार्टनर से मिलकर कंपनी को चूना लगाया जा रहा है जिसकी भनक तक कंपनी के मालिकों को नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अभी हाल ही में बनारस के एक व्यापारी को पैंथर सीमेंट के एक पूरे रैक की डिलेवरी दी गई। यह सप्लाई एक्स साईडिंग 250रुपये प्रतिबोरी के अनुसार चैनल पार्टनर को रेट मे पहुंचा कर दिया गया जबकि बनारस में सीमेंट का रेंट वहां मार्केट में मौजूद सभी कंपनी के रेक द्वारा 300 से 330 रूपये प्रति बोरी है और फुटकर रेट 350 रूपये से 400 रूपये के रेट मे बिक रहा है, मार्केट सें 50 से 70 रूपये के घाटे में जिंदल पैंथर सीमेंट चैनल पार्टनर को बिक्री करने की वजह क्या है।



इस पूरे मामले को लेकर हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि या तो जिंदल पैंथर सीमेंट की क्वालिटी ठीक नहीं है या जिंदल पैंथर सीमेंट के अधिकारी आपस में मिली भगत करके कंपनी मालिक को चूना लगा रहे है, क्योंकि जिस रेट में रैक दिया जा रहा है उस रेट में कंपनी की लागत भी नहीं निकलेगी, मुनाफे का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। जब कंपनी को प्रोडक्शन चार्ज भी नहीं मिलेगा तो इसे सीमेंट की खैरात ही कहना होगा।



सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि बिहार में भी सेटिंग कर इसी तरह रैक भेजा जा रहा हैं। अगर समय रहते प्रबंधकों की मिलीभगत से चल रहे इस रैकेट को रोका नहीं गया तो सीमेंट फैक्ट्री के बैठ जाने का भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। कंपनी के मालिकों को तत्काल इस पूरे मामले की जाँच की पहल करनी होगी अन्यथा कंपनी को चूना लगा रहे अधिकारी अपनी निजी तिजौरियां भरते रहेंगे इसलिए इससे पहले कि कंपनी को चूना लगा रहे अधिकारी अपनी तिजौरियां लबालब भरने के बाद कहीं रफू चक्कर हो जायें, उनकी गर्दन नापनी होगी।

Back to top button
close