उफ ये मोहब्बत…! प्रेमिका के पिता ने रखी ऐसी शर्त…कि प्रेमी को करना पड़ा ये शर्मनाक काम…और फिर…

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज होता है। ऐसा ही एक मामला चेन्नै में सामने आया है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन प्रेमिका के पिता ने उसके सामने शर्त रखी कि वह अगर दस लाख रुपये एक महीने में लाकर देगा तो ही वह अपनी बेटी की शादी करेंगे। दस लाख रुपये जुटाने के लिए प्रेमी ने एक घर में डकैती डाली लेकिन पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि चेल्लादुरई (23) एक लडक़ी से प्यार करता है। उसने बताया कि वह उससे शादी करना चाहता था। जब वह प्रेमिका के पिता से बात करने गया तो उन्होंने एक महीने के अंदर दस लाख रुपये लाकर देने को कहा। उसके पास कोई रास्ता नहीं था इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनया।
चेल्लादुरई ने दोस्तों मारी माइकल (24) और विगनेश (23) के साथ मिलकर तंबाराम के मूदीचूर रोड में एक बंद घर को निशाना बनाया। तीनों यहां पहुंचे और घर का लॉकर तोडऩे की कोशिश की। लॉकर नहीं टूटा तो उन लोगों ने घर से एलईडी टीवी और घड़ी चुरा ली।
चोरी के दूसरे दिन घर के मालिक सौंदर्य पांड्यन लौटे तो उन्होंने पाया कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उन्हें वह कार नजर आई जिससे चोर आए थे। पुलिस ने उस कार की तलाश की और तीनों चोरों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि मारी और विगनेश ने चेल्लादुरई की मदद के लिए दो दिन पहले मूदीचुर रोड से एक बाइक भी चोरी की थी।
यह भी देखें :
बच्चा चिल्ला-चिल्ला कर कहता रहा ये बातें…पर डॉक्टर ने एक ना सुनी और करता रहा अपनी मनमानी…