ट्रेंडिंगमनोरंजनयूथवायरल

क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं सुनील शेट्टी की बेटी आथिया?…

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि आथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रिलेशन में हैं।

बॉलीवुड लाइफ ने सोर्स के हवाले से लिखा- केएल राहुल उन किसी भी एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में नहीं रहे जिनका नाम उनके साथ जुड़ चुका है।



लेकिन पता चलता है कि अथिया और राहुल प्यार में हैं, हालांकि वो पब्लिक अपीरियंस से बचते हैं। सोर्स के मुताबिक, राहुल और आथिया एक दूसरे के साथ घूमने जाते रहते हैं। उन्होंने इस साल फरवरी से थोड़ा पहले डेटिंग शुरू कर दी थी और चीजें काफी सीरियस हैं।
WP-GROUP

बता दें कि राहुल और आथिया की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। उनकी कॉमन फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस फोटो में आथिया और केएल राहुल साथ में नजर आए। फोटो इसी साल अप्रैल में शेयर की गई।

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, जब आथिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कमेंट से मना कर दिया, वहीं केएल राहुल से इस बारे में बात नहीं हो पाई है। दरअसल, वल्र्ड कप की वजह से केएल राहुल से संपर्क कर पाना मुश्किल है। खैर, आथिया और केएल राहुल के डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

…n i’m so good with that 💛

A post shared by 🦋Kanch (@akansharanjankapoor) on

इससे केएल राहुल का नाम एक्ट्रेस सोनल चौहान और निधि अग्रवाल के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों ही एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन कर दिया था। निधि अग्रवाल ने तो केएल राहुल को भाई तक बता दिया था।

यह भी देखें : 

स्कूल जाने निकली किशोरी वापस नहीं लौटी…परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की…

Back to top button
close