क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

स्कूल जाने निकली किशोरी वापस नहीं लौटी…परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की…

रायपुर। घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली एक छात्रा घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। परिजनों ने उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्राम घोरभट्ठी थाना आरंग निवासी एक पिता ने बताया कि उसकी बेटी कल से लापता है। उसकी उम्र 15 वर्ष है और वह कक्षा 10वीं में पढ़ती है। वह घर से स्कूल जाने की बात कहकर स्कूल ड्रेस पहनकर साइकिल से निकली थी।



शाम हो जाने के बाद भी वह नहीं लौटी तो परिजनों ने स्कूल जाकर व आस-पास पता-साजी किया। रिस्तेदारों से संपर्क कर उसके घर से लापता हो जाने की बात बताई।
WP-GROUP

दो दिनों के बाद भी जब उसका कही पता नहीं चला तब घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। प्रार्थी ने आशंका जाहिर किया है कि किशोरी को किसी ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है।

यह भी देखें :  

इन सात राशियों को रखना होगा सेहत और सम्मान का विशेष ख्याल…जानें अपना भी हाल…

Back to top button
close