वायरल

VIDEO: दिल थाम कर बैठिए…क्योंकि वाहन चेकिंग का ये पुलिसिया मंजर देखकर कांप जाएंगे आप…

पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग करते हुए हम और आप रोज देखते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिस की ये चेकिंग चर्चा का विषय बन गया है। लोग सोशल मीडिया पर पुलिस को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

वैसे तो यूपी पुलिस किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी ही रहती है। लेकिन इस बार अपने इस अजीबो-गरीब तरीके के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।




दरअसल, वाहनों की चेकिंग करने के दौरान दिन दहाड़े आम लोगों पर बंदूक तानकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इस कारनामे को लेकर पुलिस अपना तर्क दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी का यह इनोखा अंदाज बदायूं में देखने को मिला है।
WP-GROUP

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि वजीरगंज थाना के पुलिसकर्मी चेकिंग के लिए वाहनों को रुकवाते हैं। इसके बाद वाहन और चालक दोनों की तलाशी ली जाती है। चेकिंग के दौरान कुछ पुलिसकर्मी पिस्टल और राइफल तानकर खड़े होते हैं।

वीडियो में आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया तो गोली लग जाएगी। बता दें कि यह वीडियो खुद पुलिसवाले भी रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: मौसम हो शादियों का… तो डांस तो बनता ही है… लेकिन ऐसा डांस ना आपने कभी किया होगा…और ना ही देखा होगा…तभी तो ये वीडियो खूब मचा रहा है धूम…

Back to top button
close