SEX रैकेट में चौंकाने वाला खुलासा… घर से लापता बेटी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था वृद्ध… थाने में बेटी को देखकर…

उत्तरप्रदेश के देवरिया के होटल में मंगलवार को छापेमारी के दौरान पकड़े गए महिलाओं-पुरुषों से देर रात तक पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने अलग-अलग पूछताछ की। इस दौरान किसी ने कोचिंग के बहाने तो कोई दवा लेने के लिए घर से निकलने की जानकारी दी। उनके पास से बैग, कॉपी-किताब व अन्य सामान भी मिले।
थाने पर पहुंचे परिजन उनकी इस करतूत पर शर्मिंदा थे। उन्हें बार-बार कोस रहे थे। होटल से पकड़े गए ज्यादातर महिला-पुरुषों की उम्र 20 से 35 के बीच की ही रही। उनके पास बैग, पर्स व कापी-किताब भी मौजूद था।
वहीं मंगलवार को शहर से सटे एक गांव निवासी वृद्ध महिला थाने पहुंचा। वह सोमवार की सुबह घर से निकली बेटी के लापता होने की शिकायत लेकर पहुंचा था। पुलिसकर्मियों ने जब उसे होटल से पकड़ी गई महिलाओं में शिनाख्त करने को कहा तो वह भडक़ गया।
दलील थी कि उसकी बेटी साफ-सुथरी छवि की है। ऐसे काम नहीं कर सकती। वह उसकी बेइज्जती कर रहे हैं। यह कहते हुए जैसे ही वृद्ध पीछे मुड़ा, बेटी उन्हीं महिलाओं के बीच खड़ी थी। शर्मसार बुजुर्ग की बोलती बंद हो गई। मुंह लटकाकर वह बेटी को लेकर वापस लौट गया।
यह भी देखें :