क्राइमवायरल

महिला डांसर ने ‘SEX’ करने से किया इंकार… तो साथियों ने फाड़ दिए कपड़े…और…

हैदराबाद में एक बार में एक महिला डांसर के कपड़े इसलिए फाड़ दिए गए, क्योंकि उसने ग्राहकों के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था। आरोप चार साथी महिला डांसरों और पुरुष पर लगाया गया है।

पंजागुट्टा पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पुरुष अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरुष को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।



पुलिस ने बताया कि वे महिला डांसर की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. महिला ने आरोप लगाया था कि उसने कुछ महीने पहले ही बार ज्वाइन किया था, बार का प्रबंधन ग्राहकों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए उसे परेशान कर रहा था.
WP-GROUP

जब उसने मना किया तो उसकी साथी डांसर्स ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की. इनके साथ एक पुरुष भी शामिल था. साथ ही बताया, हाल ही में, बार के प्रबंधन ने उसे ग्राहकों से मिलने और उनके साथ यौन गतिविधियों को करने के लिए कह रहा था।

यह भी देखें : 

रायपुर : बाइक में पीछे बैठते वक्त बरतें खास सावधानी… यहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिर गई महिला…और अस्पताल में…

Back to top button
close