छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर : बाइक में पीछे बैठते वक्त बरतें खास सावधानी… यहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से गिर गई महिला…और अस्पताल में…

रायपुर। मोटरसाइकिल के पीछे बैठी महिला के गिर जाने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो जाने पर पुलिस ने बाईक चला रहे युवक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।



मिली जानकारी के अनुसार शदानी दरबार रेलवे लाईन के पास सुदर्शन यादव 27 वर्ष पिता वासु यादव मोटरसाइकिल से पार्वती सोनवानी 46 वर्ष पति रामसाय सोनवानी को बैठाकर ले जा रहा था
WP-GROUP

बाईक तेज रफ्तार से चलाने के चलते महिला बाईक से नीचे गिर गई जिसके चलते उसे गंभीर चोट लगा था इलाज के लिये उसे डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो जाने पर बाईक चला रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध कायम किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत…हडक़ंप…

Back to top button
close