वायरल

शैतानी ताकतें घर से भगाने का झांसा देकर बाबा ने घरवालों को किया बाहर… फिर 19 वर्षीय लडक़ी के साथ किया ये घिनौना काम…

हैदराबाद में एक कथित बाबा ने घर से शैतानी ताकतें भगाने का बहाना बनाकर पहले तो घरवालों को बाहर कर दिया। फिर 19 वर्षीय लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल, कथित बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।




मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, कथित बाबा ने पहले तो लडक़ी के परिवारवालों से मेल-जोल बढ़ाया, फिर घर में शैतानी ताकतों को मौजूदगी का हवाला दिया। सबसे पहले बाबा ने ही घर वालों को बताया था कि उनके यहां बुरी ताकतें जमा हो गई हैं और उन्हें भगाना जरूरी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आजम को गिरफ्तार कर लिया है।
WP-GROUP

आरोपी और लडक़ी एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी ने पहले लडक़ी से मेल मिलाप किया और उसके घर आने-जाने लगा। बाद में उसने पैरेंट्स को बताया कि घर में बुरी ताकतें जमा हो गई हैं।

यह भी देखें : 

घर से धोखा देकर युवती को ले गई शादी में…वहां कराई जिश्मफरोशी…पर्दाफाश हुआ तो…

Back to top button
close