अन्ययूथवायरल

14 साल की लडक़ी खूब पीती थी चाय…एक दिन हुआ पेट में भयानक दर्द…तो डॉक्टरों ने देखा वो नजारा…कि…

चीन के झेजियांग प्रांत में एक लडक़ी को बबल टी पीने की लत लग गई थी। वह जब तक इस चाय को पी न ले, उसे संतुष्टी नहीं मिलती थी। एक दिन लडक़ी के पेट में बहुत भयानक दर्द हुआ तो उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी पूरी जांच की गई। डॉक्टरों ने जब लडक़ी का सीटी स्कैन किया तो उसके पेट में कुछ ऐसी चीज दिखी, जिसने उन्हें भी हैरान कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने लडक़ी से उसके खाने-पीने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पांच दिन पहले उसने एक कप बबल टी पिया था।
हालांकि डॉक्टर लडक़ी की बातों से संतुष्ट नहीं हुए, क्योंकि उसके पेट में 100 से ज्यादा बबल टी बॉल्स थे। डॉक्टरों का अंदाजा था कि लडक़ी हर रोज कई कप बबल टी पीती होगी और इसी की वजह से उसके पेट में टैपिओका बॉल्स जमा हो गए थे।
आपको बता दें कि बबल टी बनाने के लिए उसमें गोल-गोल टैपिओका बॉल्स डाले जाते हैं। साथ ही उसमें थोड़ सी बर्फ भी डाली जाती है। इसीलिए इस चाय को बबल टी कहा जाता है। हालांकि डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए लडक़ी के पेट में मौजूद सभी बबल टी बॉल्स निकाल दिए। फिलहाल लडक़ी ठीक है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे इस चाय से दूर ही रहने की सलाह दी है।

Back to top button