छत्तीसगढ़व्यापार

दस्तक देते ही आसमान छू रही है इसकी कीमत… रेट सुनते ही आगे बढ़ रहे ग्राहक…

रायपुर। बाजार में ग्रामीण अंचलों से मटर की पहली खेप बाजार में उतरी। 120 रुपए प्रति किलो मटर के रेट सुन कर ज्यादातर लोगों ने दाम पूछे और आगे बढ़ गये। सभी जानते हैं कि कुछ ही दिनों में बाजार में मटर पर्याप्त मात्रा में आयेगी और उसके दाम सामान्य हो जायेंगे।

पूरे बाजार में हरा मटर नजर आने लगी है और 120 रुपए प्रति किलो की दर से बेची खरीदी गयी। हालांकि ज्यादातर ग्राहक पहुंच से बाहर होने के चलते दाम पूछ कर ही आगे निकल जा रहे हैं, लेकिन मटर के शौकीनों की भी कमी नहीं है।



हरा मटर आम सब्जी और उससे बनने वाले पुलाव के शौकीनों के चेहरे बाजार में हरा मटर देख कर खिल गये और उन्होंने खरीददारी की। जिससे कि मटर विक्रेता किसानों के चेहरों पर भी रौनक दिखने लगी।

यह भी देखें : पढ़े पूरी खबर, तहसीलदार की महिला रीडर ने रिश्वत में मांगे चार किलो मटर, गिरफ्तार

Back to top button
close