वायरल

बेहद खूबसूरत थी ये बाइक सवार महिला… सिर्फ इसलिए ही पुलिसवाले ने काट दिया चालान…कहा- आपको देखकर भटक सकता है लोगों का ध्यान…और…

इन दिनों मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि उरुग्वे के पेसेंदू शहर में एक बाइक सवार महिला का चालान सिर्फ इसलिए काटा गया, क्योंकि वो बेहद खूबसूरत थी।

पुलिस वाले ने चालान काटने के साथ यह भी कह दिया कि आपको देखकर सडक़ पर चल रहे लोगों का ध्यान भटक सकता है, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। फिलहाल, एक खूबसूरत महिला और ट्रैफिक पुलिसकर्मी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दरअसल, यहां एक महिला अपनी बाइक से कहीं जा रही थी। इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया और यह कहकर चालान काटट्रैफिक पुलिसकर्मी ने महिला के काटे चालान पर अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। उसने स्पेनिश भाषा में चालान पर लिखा ती अमो, जिसका मतलब होता है मैं आपसे प्यार करता हूं।





WP-GROUP

महिला ने जब चालान को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी को फ्लर्ट करने वाला बताया तो कुछ ने उसे नौकरी से निकालने की भी बात कह डाली। जब यह बात ऊपर तक पहुंची तो ट्रैफिक अफसर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए।

यह भी देखें : 

गर्मी का कहर…केरला एक्सप्रेस में 4 यात्रियों की मौत… झांसी में उतारे गए शव…

Back to top button
close