ट्रेंडिंगयूथवायरल

IIT के छात्रों का कमाल…. 18 मिनट में ही ड्रोन के सहारे पहुंचा दिया 32 किमी दूर ब्लड सैंपल….

टेली मेडिसिन सेवा 555 की सफलता के बाद अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल की प्रयोगशाला तक पहुंचाने के लिए ड्रोन सेवा का प्रस्ताव रखा गया है।

आईआईटी कानपुर के छात्रों ने बृहस्पतिवार को इसका डेमो भी दिखाया है। ट्रायल के तौर पर करीब 32 किमी दूर नंदगांव पीएचसी से ड्रोन ब्लड सैंपल लेकर 18 मिनट में जिला अस्पताल पहुंचा।



इस मौके पर डॉ. सुशील, एसटीएस सुरेंद्र थलवाल और मुकेश आदि मौजूद थे। वहीं डीएम सोनिका का कहना है कि कंपनी ने खुद ड्रोन का डेमों दिखाया है। उन्होंने इसे टेली मेडिसिन सेवा से जोडऩे का प्रस्ताव रखा है। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
WP-GROUP

आईआईटी कानपुर से ग्रेज्युएट ड्रोन टीम लीडर निखिल उपाध्याय ने बताया कि यह ड्रोन इंडिया में ही विकसित किया गया है। देश में यह पहली तरह का डेमो जिला अस्पताल बौराड़ी में किया गया है। एक ड्रोन की लागत 10 से 12 लाख है।

इसे कहीं भी आसानी से टेक ऑफ और लैंड कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की हवाई रेंज 50 किमी है। इलैक्ट्रिक पावर से संचालित यह ड्रोन 400 ग्राम तक भार उठा सकता है।



इसको संचालित करने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है। टीम में सीडी स्पेस रोबोटिक्स कंपनी के लीडर निखिल उपाध्याय, कृष्णराज सिंह गौड़, पियूष नेगी और सर्वेश सोनकर शामिल थे।

यह भी देखें : 

हैवान से कम नहीं है ये नर्स… सुनकर ही दहल जाएंगे आप… एक के एक बाद 85 लोगों को सुला चुका है मौत की नींद…पुलिस को शक- 200 लोगों की ली होगी जान

Back to top button
close