ट्रेंडिंगवायरल

हैवान से कम नहीं है ये नर्स… सुनकर ही दहल जाएंगे आप… एक के एक बाद 85 लोगों को सुला चुका है मौत की नींद…पुलिस को शक- 200 लोगों की ली होगी जान

आपने खूब सारी हत्याओं की कहानी सुनी होगी। लेकिन इस हत्या की कहानी सुनते ही दहल जाएंगे आप। घटना जर्मनी का है, जहां एक पुरुष नर्स ने 85 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। वैसे तो पुरुष नर्स को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

न्यायाधीश सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हत्यारे नील्स होगले द्वारा की गई हत्याओं को समझ से परे करार दिया है। अदालत ने कहा है कि यह अपराध मानवीय कल्पनाओं से परे है। ये बात साल 2000 से साल 2005 तक की है। होगले ने एक के बाद एक कुल 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन लगाया।



हत्या के 6 अन्य मामलों में होगले को पहले ही उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है और वह इस सजा का दस साल काट चुका है। अभियोजन पक्ष को यह मामला साबित करने के लिए 130 से अधिक शवों के अवशेष को कब्रों से निकालना पड़ा।
WP-GROUP

पुलिस को इस बात का शक है कि होगले ने 200 से अधिक मरीजों की जान ली होगी। हालांकि अदालत यह पक्के तौर पर नहीं कह सकी क्योंकि होगले की याददाश्त ठीक से काम नहीं कर रही है। गले को 2005 में डेलमेनहोर्स्ट में एक मरीज को जहर देते हुए पकड़ लिया गया था।

इस मामले में उसे सात साल की सजा सुनाई गई थी। दूसरा मामला 2014 का है, जहां 15 पीडि़तों के परिजनों के दबाव को देखते हुए शुरू किया गया। उसे पांच अन्य मरीजों की हत्या का दोषी पाया गया तथा 15 साल की सजा सुनाई गई।

यह भी देखें : 

IIT प्रोफेसर की करतूत… नौकरी देने के बहाने अपनी पूर्व छात्रा को बुलाया हॉस्टल में… और किया ये घिनौना काम…

Back to top button
close