ट्रेंडिंगवायरल

सचिवालय में महिला सचिव ले रही थी बैठक…तभी स्क्रीन पर चलने लगी अश्लील फिल्म … देखते रह गए अधिकारी… किसी को कुछ समझ नहीं आया… फिर…

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सचिवालय में मंगलवार को अधिकारियों को एक शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। खाद्य और आपूर्ति विभाग की सचिव मुग्धा सिंह विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग ले रही थीं, तभी बीच मीटिंग में अचानक से स्क्रीन पर पॉर्न विडियो चलने लगा।

विभाग की सचिव की मौजूदगी में हुए इस शर्मनाक वाकये से हर कोई हैरान रह गया। आनन-फानन में स्क्रीन को ऑफ किया गया। घटना के बाद राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) के डायरेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।





WP-GROUP

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मुग्धा ने बताया, विडियो कॉन्फ्रेंस के बीच में अचानक से एक आपत्तिजनक क्लिप स्क्रीन पर चलने लगी। मैंने तुरंत एनआईसी डायरेक्टर को कॉल की और उनसे मामले की जांच कर एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

उन्होंने बताया कि सचिवालय के कमरे में बैठक के दौरान विभाग और एनआईसी के प्रतिनिधि समेत करीब 10 लोग मौजूद थे। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 33 जिलों के आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की जा रही थी।

यह भी देखें : 

रायपुर: मुख्यमंत्री लेंगे आज कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक…सभी जिलों की करेंगे समीक्षा…

Back to top button
close