वायरल

अगर आप भी पढ़ते हैं दूसरों के खत…तो हो जाएं सावधान…यहां बेटे का खत पढऩे के जुर्म में पिता को हो गई जेल…जाने पूरा मामला…

अब जब जमाना ईमेल, व्हाट्सएप या वीडियो कॉल का आ गया है, इसके बाद भी पत्राचार का अपना अलग ही महत्व है। लेकिन कई बार दूसरों का खत पढऩा हितकर नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हुआ स्पेन में।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, स्पेन में कोर्ट ने एक पिता को सिर्फ इसलिए दो साल जेल की सजा सुनाई क्योंकि उसने अपने बेटे का खत खोलकर पढ़ लिया। कोर्ट ने पिता पर 2.33 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।



स्पेन की कोर्ट ने 10 साल के बेटे की निजता का उल्लंघन मानते हुए ये सजा सुनाया है। अभियोजन पक्ष का आरोप था कि पिता ने जिस खत को खोला है दरअसल वह उस खत को खोलने के लिए अधिकृत नहीं था। इसी कारण कोर्ट ने इसे निजता का उल्लंघन माना और सजा सुनाई।
WP-GROUP

अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा था यह खत लडक़े को उसके मौसी ने भेजा था। पिता को ये खत खोलने का कोई अधिकार नहीं था। इसमें मौसी ने बेटे को बताया था कि साल 2012 में कैसे उसके पिता ने उसकी मां के साथ दुव्र्यव्हार किया था और बेटे के पास इतने सुबूत थे कि वह पिता के खिलाफ जुर्म साबित कर देता था। वहीं पिता ने अपने बचाव में खत खोलने की कोई वजह नहीं बताई। बस कहा कि बेटे की मौसी कैसे उसके खिलाफ बेटे को गवाही देने के लिए भडक़ा रही है।

यह भी देखें : 

बड़े ही दिलचस्प अंदाज में हुई थी अमिताभ-जया बच्चन की शादी… पिता ने रखी थी ऐसी शर्त…

Back to top button
close