वायरल

सोशल मीडिया को हथियार बनाकर 25 साल के युवक ने बनाए 50 से ज्यादा महिलाओं से संबंध…खींची अश्लील तस्वीरें… निशाने पर रही गृहणियां…अब हुआ गिरफ्तार…बताई अपनी करतूतें तो…

सोशल मीडिया के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से कई तरह की दिक्कतें होने लगी हैं। कुछ लोग इसे ब्लैकमेलिंग के लिए भी इस्तेमाल करने हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, केरल में।

जहां 25 साल के युवक ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर 50 से ज्यादा महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए और उनकी तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा। लेकिन आखिरकार वह गिरफ्तार हो गया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक महिला की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को एत्तुमनूर के पास अरीपारांबू से प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।



पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर महिलाओं े दोस्ती करता था और उनकी मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरों द्वारा उन्हें ब्लैकमेल करता था। उन्होंने बताया कि कुमार सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती करके उनके फोन नंबर हासिल कर लेता था।

इन महिलाओं में ज्यादातर गृहिणियां होती थी। महिलाओं के साथ दोस्ती करके वह उनके परिवार की समस्याओं को समझता था और किसी महिला के नाम से नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके पतियों से संपर्क साधता था, जिन्हें वह ब्लैकमेल करना चाहता था।

पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी अकाउंट से महिलाओं के पतियों से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट उनकी पत्नियों को भेजकर उनके जीवनसाथी के ‘अवैध संबंधों’ के होने का दावा करता था।


WP-GROUP

इसके बाद वह सुनिश्चित करता था कि महिलाएं अपने पतियों से दूरी बनाकर उसके पास आ जाएं। इसके बाद आरोपी महिलाओं से वीडियो चैट करता था और उनकी मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरों को दिखाकर ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करता था।

यह भी देखें : 

पति को शादी के दूसरे दिन ही पता चल गया पत्नी का वो राज…घर से ही कर दिया…

Back to top button
close