
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रायपुर शहर में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक हो चुके कार्यों की और नए प्रस्तावों की भी जानकारी ली। बैठक में नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता(योजना) राजेश शर्मा,सहायक महाप्रबंधक हेमंत शर्मा सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।
योजनाओं की समीक्षा के दौरान दुबे ने एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली दक्ष के अंतर्गत यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण व नागरिक सुविधाओं के उन्नयन में दक्ष की उपयोगिता को और भी कारगर ढंग से बढ़ाने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इस संबंध में उन्होंने कहा है कि शहर की कई कालोनियों और सोसायटी अपने क्षेत्र को इस प्रणाली से सीधे तौर पर जोडऩा चाहती है। ऐसे में इस योजना के तहत इस तरह के प्रबंध किए जाएं कि कालोनियों में लगे कैमरे सीधे कमांड सेंटर से जुड़ सकें। उन्होंने इसके लिए तकनीकी स्तर पर जरूरी बदलाव यदि आवश्यक हो तो वह भी जल्द करने के निर्देश दिए हैं।
कॉलोनियों के सीधे तौर पर दक्ष प्रणाली से जुडऩे पर अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी और नागरिक कैमरे की सतत निगरानी रहने से स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे, जिससे इस दक्ष प्रणाली की उपयोगिता भी नागरिक सेवाओं में सीधे तौर पर दिखाई देगी।
अपराध, दुर्घटना, गुमशुदगी, प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में यह दक्ष प्रणाली लगातार अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है। बैठक में बताया गया कि ऐसी किसी भी परिस्थिति जिसमें अपराधियों की पहचान या किसी दुर्घटना आदि में इस प्रणाली की सहायता महसूस हो, कोई भी नागरिक अपने नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क कर इस प्रणाली से सीधे सहायता प्राप्त कर सकता है।
ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें नागरिक पुलिस सहायता केंद्रों के सहयोग से दक्ष के सिटी कमांड सेंटर में स्वयं बैठकर घटना के संबंध में जरूरी सूचनाएं दी और पुलिस जांच में अपना सहयोग देकर आरोपियों की पहचान कराई है।
बैठक में अवगत कराया गया कि कंकाली अस्पताल, मंगलम भवन, कांजी हाउस जीर्णोद्धार, देवेंद्र नगर श्मशान गृह में आई.डब्ल्यू.सी. तकनीक से दाह क्रिया प्रोजेक्ट पूर्णता की ओर है और शीघ्र ही नागरिकों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी ।
इसके अलावा आनंद समाज वाचनालय, नगर घड़ी चौक, आजाद चौक का जीर्णोद्धार, साइकल ट्रैक, मोतीबाग विकास कार्य, हेल्दी हार्ट ट्रैक, शहीद स्मारक भवन के प्रथम चरण का जीर्णोद्धार जैसी कई योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भू जल स्तर को बढ़ाने अपने अभिनव परियोजना के तहत 39 तालाबों के संवर्द्धन की परियोजना में काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत जल शुद्धिकरण के साथ वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक के जरिए भू गर्भीय जल के स्तर में सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
यह भी देखें :