वायरल

दम्पति ने टैक्सी में किया ऐसा काम…कि होने लगी चर्चा…

जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में एक दंपत्ति ने दूसरी बार माता-पिता बनने के उत्साह में अस्पताल से घर जाते समय अपने नवजात बच्चे को टैक्सी में ही भूल गया। वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर काफी खुश थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने टैक्सी ली और सीधे घर को निकल गये।

टैक्सी सीधे जाकर उनके घर के पास रूकी और वो गाड़ी से निकलकर अपने घर को चल दिए। इस बीच दोनों को एहसास हुआ कि वो कुछ तो भूल रहे हैं। जब उन्हें याद आया कि वो तो अपने नवजात बच्चे को गाड़ी में ही छोड़ आये हैं तो पीछे मुडक़र उन दोनों ने टैक्सी वाले को आवाज लगाई, लेकिन तब-तक वह टैक्सी जा चुकी थी।



अपनी इस भूल के बाद कपल के पास जब कोई रास्ता न बचा तो दोनों पुलिस के पास गए, जिसके बाद पुलिस ने बच्चा ढूंढने का अलर्ट जारी कर दिया। इस कपल के बारे में पुलिसवालों ने कोई जानकारी तो साझा नहीं की, लेकिन कपल ने अपनी इस भूल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसके बाद उनकी यह पोस्ट इतनी वायरल हुआ कि इसने खबर का रूप ले लिया।
WP-GROUP

एयरपोर्ट पहुंचकर ड्राइवर उस नवजात शिशु को देखकर हैरान हो गया। इस बीच बच्चा जग गया और रोना शुरू कर दिया। तब टैक्सी ड्राइवर को समझ आया कि कोई कपल अपना बच्चा ही टैक्सी में भूल गया है।

हालांकि टैक्सी ड्राइवर ने समझदारी से काम लेते हुए पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे उस स्टेशन पर रिपोर्ट करने को कहा, जहां बच्चे के माता-पिता थे। आखिरकार ड्राइवर बच्चे को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : अमित शाह संभालेंगे गृह मंत्रालय, राजनाथ को रक्षा का दायित्व…देखें अन्य मंत्रियों को क्या-क्या जिम्मेदारियां मिली…पूरी सूची…छत्तीसगढ़ की एकमात्र मंत्री रेणुका सिंह बनी…

Back to top button
close