वायरल

जुगाड़ : गर्मी में तो सभी बेहाल हैं…पर यहां कार को ठंडा करने महिला ने किया ऐसा जुगाड़…फोटो देखकर हैरान तो होना ही है…

गर्मी का मौसम है और 40 डिग्री से ऊपर तापमान के कारण वातावरण में भी इसका खासा असर दिख रहा है। गुजरात में इन दिनों 45 डिग्री से भी अधिक तापमान दर्ज किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद में एक शख्स ने गर्मी के इस मौसम में ठंडा रहने का बेहद कूल तरीका निकाला।

कार ड्राइविंग करते समय कैसे कूल रहा जा सकता है इसके लिए उसने एक बेहद क्रियेटिव तरीका निकाला है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। उस शख्स ने अपनी लाखों की कार के ऊपर गाय के गोबर को कोटिंग कर दी है। आप भी चौंक गए ना? इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।



फेसबुक यूजर रुपेश गौरांग दास के पोस्ट के मुताबिक यह कार एक महिला की है और उसने गर्मी में ठंडक का एहसास पाने के लिए अपनी पूरी कार के बाहरी ढ़ांचे को गोबर से लीप दिया है।
WP-GROUP

फेसबुक यूजर ने पोस्ट में लिखा कि गाय के गोबर का इससे अच्छा इस्तेमाल इससे पहले कभी नहीं देखा। उसने आगे बताया कि यह कार सेजल शाह की है। उसने बताया कि यह तस्वीर उसे व्हाट्सअप पर किसी ने शेयर किया था।

इसकी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। सोशल मीडिया यूजर्स का इन तस्वीरों को देखकर हंस-हंस के बुरा हाल है। कार के दरवाजे से लेकर बोनट और छत तक गोबर से लीपा गया है। ऐसा माना जाता है कि गोबर गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने में मदद करता है।

यह भी देखें : 

यहां राजा के सामने बिना कपड़ों के नाचती हैं 10 हजार कुंवारी लड़कियां…एक ही खुलती है किस्मत…करती है राज…शादी के पहले हुई प्रेग्नेंट हुई तो…

Back to top button
close