मनोरंजनवायरल

शादी के सालभर बाद ही अनुष्का लगाने लगी क्लीनिक के चक्कर…प्रेग्नेंसी की उड़ने लगी खबर…पर अब सामने आई ये सच्चाई…

पिछले साल शादी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधी अनुष्का शर्मा बीते कुछ महीने से अक्सर क्लीनिक के चक्कर लगाते देखी गई, तो उनकी प्रेग्नेंसी की खबर तक उडऩे लगी। लेकिन अब ये सच्चाई भी धीरे-धीरे सामने आने लगी है।



दरअसल, मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा इन दिनों एक गंभीर बीमारी बल्जिंग डिस्क से जूझ रही है। इस बीमारी में व्यक्ति ज्यादा देर तक एक ही जगह पर नहीं बैठ सकता। वैसे बताया जाता है कि ये बीमारी लगातार एक ही जगह पर बैठे रहने से ही होती है।
WP-GROUP

बहरहाल, कुछ भी हो, अब बीते कुछ दिन से अनुष्का शर्मा की यही बीमारी एक बार फिर से बढ़ गई है जिसके इलाज के लिए वो इन दिनों क्लिनिक के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि अनुष्का शर्मा ने अपनी बीमारी को लेकर अभी तक खुद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : न देखी होगी और न ही सुनी होगा ऐसी शादी… यहां CRPF जवान ने पत्नी और प्रेमिका दोनों संग एक साथ लिए सात फेरे… जिसने भी सुना, सब के मुंह से यही निकला..

Back to top button
close