क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : 26 लाख 65 हजार से भरे एटीएम बूथ से कैश बॉक्स ही ले उड़े चोर…

रायगढ़। रायगढ़ जिले के चांदमारी इलाके में चोरों ने एक एटीएम बूथ में बुधवार की देररात्रि 2 से 3 बजे के बीच घुसकर एटीएम बूथ का शटर गिराकर एटीएम में लगे कैश बाक्स को उखाड़ कर ले गये।



मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के चांदमारी इलाके में स्थित एटीएम बुथ में देर रात्रि चोरों ने एटीएम में घुसकर कैश बाक्स उखाड़ कर ले गये। एसबीआई बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि कैश बाक्स में करीब 26 लाख 65 हजार रुपये था। 
WP-GROUP

ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि रायगढ़ जिले में हो रही तेज बारिश के चलते देर रात्रि क्षेत्र में सुनसान देखकर चोरों ने इसका फायदा उठा चोरी को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भारी बारिश से बस्तर में भीषण तबाही…बीजापुर बना टापू…175 मकान ढहे…उफनती नदियों में बह गए 11 लोग…5 के शव मिले…मकान ढहने से दो की मौत…

Back to top button
close