छत्तीसगढ़

कंडम बसें बनी शराबियों का पसंदीदा अड्डा, इन बसों के भीतर बेखौफ छलकाते हैं जाम

कोरबा। नया बस स्टैण्ड शराबियों का अड्डा बनी हुई है। बस स्टैण्ड परिसर में खड़े कबाडऩुमा यात्री बसें शराबियों की खास जगह बन गई है। इन वाहनों में शराबी बेखौफ होकर जाम छलकाते हैं। इसके कारण बस स्टैण्ड परिसर में शराबियों की सक्रियता बनी रहती है। इससे आमजनों व यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नया बस स्टैण्ड में कई कंडम हो चुकी बसें खड़ी हुई है।

इसके कारण यह कंडम बसें शराबियों का खास अड्डा बना हुआ है। 24 घंटे इन कंडम बसों में बैठकर लोग जाम छलकाते हैं। इन बसों में शराब की बोतलें इधर-उधर बिखरी पड़ी हुई मिल जाती है। कई बार शिकायत भी की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। वैसे तो इन शराबियों पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन सख्ती नहीं बरते जाने के कारण वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।

यहाँ भी देखे – यहां शादी के बाद प्रेगनेंट होने ‘बॉस’ से लेनी पड़ती है इजाजत

 

Back to top button
close