छत्तीसगढ़

मातृत्व एवं शिशु सरवाईवल कार्यशाला आयोजित

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृत्व एवं शिशु सरवाईवल कार्यक्रम के तहत प्रगति की समीक्षा एवं आपसी समन्वय के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जांजगीर के हॉटल ड्रीम पाईण्ट में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने कहा कि सरकार द्वारा शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हंै। कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्थानीय स्तर पर विश्लेषण की आवश्यता है। किए गए प्रयासों की नियमित समीक्षा महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाय। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमला लोंगो के निरंतर संपर्क में रहें। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।




जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने कहा कि शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता है। आमजनों की भागीदारी से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्ही जयप्रकाश ने कहा कि जमीनी स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुभवों को शेयर करने एवं बेहतर प्रयास की संभावनाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम गिरीश कुर्रे ने किया। कार्यशाला में बीएमओ, बीपीएम, संबधित सेवा प्रदाता संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे – भाजपा के घोषणा पत्र में किए वादे पूरा करने कर्मचारियों-अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

Back to top button
close