यूथवायरल

लो कर लो बात… खुद हो गया फेल तो आरोप मढ़ दिया गर्लफ्रेंड पर… जब उतर आया ऐसी हरकत पर…तो थाने पहुंच गई लडक़ी और…

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक शख्स फेल हो गया, जिसके बाद उसने गर्लफ्रेंड से साल भर के पैसे मांग लिए। लडक़ी बॉयफ्रेंड के इलजाम से इतनी परेशान हो गई कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और उसे गिरफ्तार करा दिया। 21 साल का स्टूडेंट बीएचएमएस में फस्र्ट ईयर में पढ़ाई करता है।




WP-GROUP

फस्र्ट ईयर में परीक्षा में वो कुछ खास नहीं कर पाया और फेल हो गया। जिसके कारण वो सेकंड ईयर में नहीं पहुंच सका. खराब रिजल्ट को देखकर वो इतना गुस्सा गया कि उसने गर्लफ्रेंड पर आरोप लगा दिया कि पढ़ाई के दौरान परेशान करने की वजह से वो फेल हुआ।

जिसके बाद लडक़ी ने ब्रेकअप करने का फैसला ले लिया। लेकिन लडक़े ने उसको नहीं छोड़ा। वो बार-बार कॉल और मैसेज किया करता था और कॉलेज फीस के लिए पैसे मांगता था। पैसे मांगने के लिए वो धमकियां देता था और फेसबुक पर उसकी फोटो पोस्ट करता था. जिससे परेशान होकर लडक़ी पुलिस के पास पहुंच गई।

यह भी देखें : 

मेले में झूला झूलते अचानक गिर पड़ी ये लडक़ी…हो गई मौत

Back to top button
close