
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम जिले में चल रहे एक मेले में दिल दहलाने वाला हादसा घटा। यहां एक त्यौहार के दौरान मेले में झूले से एक लडक़ी गिरी और नीचे गिरते ही मौत हो गई। इसके साथ तीन और लोग नीचे गिरकर घायल हो गए। विशाखापत्तनम जिले के पडेरु कस्बे में मोडाकोंडमा त्यौहार मेला चल रहा था। मंगलवार को लोग झूले में बैठकर आनंद ले रहे थे कि तभी एक हादसा हो गया।
तेज गति से चलते झूले की एक डोली का बैलेंस बिगड़ा और उसमें बैठे चार लोग नीचे गिर पड़े. इस दुर्घटना से चीख-पुकार का माहौल बन गया। नीचे गिरते ही एक लडक़ी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को विशाखापत्तनम के केजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें :
शहर से चंद कदम दूर हाथियों का दल…दहशत में लोग…घरों के दरवाजे बंद कर छत में चढ़कर बचाई जान…