छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए साइकिल टूर

रायपुर। राज्य शासन के छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का संदेश देने रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए यह साइकिल टूर रायपुर के ऐतिहासिक तेलीबांधा तालाब से सवेरे शुरू होकर नया रायपुर के जंगल सफारी होते हुए पुरखौती मुक्तांगन से होटल जोहार छत्तीसगढ़ तक लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने स्वयं साइकिल चलाकर साइकिल राइडर्स का उत्साहवर्धन किया। पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए ‘टूरिज्म ऑन व्हील्स’ कैम्पेन शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत युवाओं को साइकिल पर्यटन के क्षेत्र की तरफ आकर्षित करने के लिए आज ‘टूर-डे रायपुर’ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 109 साइकिल राइडर्स ने हिस्सा लिया।

Back to top button
close