वायरल

ठंड से बचने पर्यटकों ने लिया था हीटर का सहारा… उसी हीटर ने निगल ली कई जिंदगियां…दम घुटने से हुई 8 की मौत…मचा हडक़ंप…

नेपाल में 8 भारतीय टूरिस्टों की मौत की खबर आ रही है। सभी लोग होटल के एक कमरे में मृत पाए गए. जांच के दौरान जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार रात के वक्त उन्होंने कमरे में हीटर चलाया था।



जिसके कारण दम घुटने की वजह मानी जा रही है. फिलहाल अभी जांच जारी है. वहीं जांच के बाद मृतक लोगों का नाम भी जाहिर किया जाएगा। केरल के 8 पर्यटकों की मौत इन नेपाल के लाश मंगलवार सुबह दमन के एक रिसॉर्ट में मिली है। फिलहाल अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


WP-GROUP

बता दें कि ठंड से बचने के लिए होटल के कमरों में हीटर का प्रयोग किया जाता है, लेकिन उससे निकलने वाला गैस कभी कभी घातक हो जाता है लोगों के जान तक चली जाती है।
बता दें कि अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के निकट हिमस्खलन के बाद चार दक्षिण कोरियाई व तीन नेपाली गाइड गायब हैं, जबकि 150 से ज्यादा घरेलू व विदेशी पर्यटकों को इलाके व उसके पास से बचाया गया है।

यह भी देखें : 

शादी के पहले लडक़ा-लडक़ी के साथ हुई जबरदस्त गुगली… दूल्हे का बाप ही ले उड़ा दुल्हन की मां को…

 

Back to top button
close