वायरल

21 साल का लड़का कराना चाहता था ‘SEX चेंज’… नहीं माने पिता तो…

चेन्नई के मनाली में 21 साल का युवक अपना सेक्स चेंज कराकर लडक़ी बनना चाहता था। पर इसके लिए उसके पिता ने उसे इजाजत नहीं दो, तो युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का नाम पार्थसारथी है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि गजेंद्रन का बेटा पार्थसारथी विरुगमबक्कम का रहने वाला था।



उसने बीसीए से स्नातक की पढ़ाई की थी। वह इस समय बेरोजगार था और अपने पिता के कई बार कहने के बावजूद वह कोई नौकरी नहीं ढूंढ रहा था। पुलिस का कहना है कि परिवार ने पार्थसारथी के व्यवहार में कुछ बदलाव देखे थे।

मृतक अपने दोस्तों के साथ भी बात नहीं कर रहा था और घर के अंदर ही रहता था। उसने लिंग परिवर्तन कराने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन गजेंद्रन ने इसकी इजाजत देने से मना कर दिया। नाराज पार्थसारथी तीन दिन पहले अपना घर छोडक़र चला गया था और एक बूढ़ी महिला के घर में उसने शरण ली थी।
WP-GROUP

गजेंद्रन ने देखा कि उनका बेटा मनाली के ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ रह रहा है तो वह शुक्रवार रात को उसे ढूंढते हुए आए। लेकिन पार्थसारथी ने घर आने से मना कर दिया।

उसका कहना था कि लिंग परिवर्तन की बात मानने पर ही वह वापस आएगा। नाराज गजेंद्रन घर वापस चले गए। पुलिस ने बताया कि गजेंद्रन ने उससे कहा था कि वह अगले दिन दोबारा आएंगे। चिंतित पार्थसारथी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : 

VIDEO: ATM में पैसा निकालने गई युवती को मनचले ने दिखाया प्राइवेट पार्ट…वायरल हुआ वीडियो…

Back to top button
close