चुनाव 2019वायरल

चर्चाओं में… ‘पीली साड़ी’ के बाद अब ‘नीली ड्रेस’ वाली पोलिंग अफसर…

लोकसभा चुनाव के दौरान पहले पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो काफी वायरल हुई थी। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि ये महिला कहां की है और किस मतदान केंद्र में तैनात थी। इस पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की चर्चा अभी भी कम नहीं हुई थी, कि अब नीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो भी काफी वायरल हो रही है।





WP-GROUP

नीली वन पीस ड्रेस पहने लेडी पोलिंग ऑफिसर के बारे में जानकारी आई है कि वह भोपाल लोकसभा सीट पर पोलिंग बूथ अफसर हैं जिनकी ड्यूटी गोविंदपुरा विधानसभा के किसी पोलिंग बूथ पर लगी है।
सोशल मीडिया पर ये फोटो भी वायरल होने लगी है. ट्विटर पर लिखा जा रहा है, आज भोपाल के जिस बूथ पर ये पीठासीन अधिकारी होंगी, आज वहां 100 प्रतिशत पोलिंग पक्की…

यह भी देखें : 

Lok Sabha चुनाव ने महिला अधिकारी को बनाया सेलेब्रिटी…जमकर वायरल हो रही पीली साड़ी वाली फोटो…देखें PHOTO…

Back to top button
close