Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन 19 को…दांव पर लगा धोनी का करियर…इन युवा खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका…

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज में शुरू होगा। अगले महीने से खेले जाने वाली इस सीरीज में टी-20, वन-डे के बाद टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में शुक्रवार 19 जुलाई को इस कैरेबियाई दौरे के लिए टीम का एलान होना है।

माना जा रहा है कि इस दौरे में टीम के कई खिलाडिय़ों को आराम देकर युवा खिलाडिय़ों पर भरोसा जताया जाएगा। टीम मैनेजमेंट के दिमाग में अब 2020 टी-20 विश्व कप और 2023 विश्व कप चल रहा है, ऐसे में बोर्ड पुराने घोड़ों पर शायद ही दांव लगाना चाहेगा।



दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है। टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जगह को लेकर संशय बरकरार है।

वल्र्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद माना जा रहा था कि धोनी संन्यास ले लेंगे। मगर, अभी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। वहीं, बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो 38 वर्षीय धोनी को संन्यास के बारे में सोचना होगा।

WP-GROUP

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। 22 अगस्त से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहेंगे क्योंकि ये टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

वल्र्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए शिखर धवन के उपलब्ध रहने पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। खबरों की मानें तो शिखर धवन को आगे भी आराम दिया जा सकता है उनकी जगह मयंक अग्रवाल को बतौर ओपनर वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा जा सकता है।

यह भी देखें : 

ये 7 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं 2023 WORLD CUP में टीम इंडिया के स्टार…

Back to top button
close