वायरल

‘गंदी हवा’ छोडऩे वालों के लिए आई अच्छी खबर…

कभी-कभी दोस्तों या परिवार जनों के बीच डिनर या पार्टी में बैठे हों और कोई बदबूदार गैस छोड़ दें तो क्या होगा…जाहिर सी बात है सारी पार्टी का मजा ही किरकरा हो जाएगा। तो ऐसे ही लोगों के लिए अब आई है अच्छी खबर…

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, एक फ्रांसीसी कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसी गोली का आविष्कार किया है जो आपकी गंदी गैस को खुशबू में बदल देगा। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। एक ऐसी गोली जो आपके गैस के दुर्गंध को वास्तव में सुगंधित बना देगा।

ये गोलियां क्रिस्टियन पोंचेवल नामक एक आविष्कारक द्वारा विकसित की गई हैं, जो पश्चिमी फ्रांसीसी शहर का रहने वाला है। क्रिस्टियन का दावा है कि वो आपकी बदबूदार गैस को गुलाब या चॉकलेट की खुशबू में बदल सकते हैं।





WP-GROUP

क्रिस्टियन पोंचेवल साल 2007 से ही इस तरह की गोली को विकसित कर रहे हैं। उन्होंने इस दवाई को बेचने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है। वेबसाइट का कहना है कि यह गोली पूरी तरह से प्राकृतिक है। उनके उत्पाद में चिकित्सा या दवा के आधार पर कुछ भी नहीं है।

 यह भी देखें : 

VIDEO: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई अमरजीत भगत को मंत्रीपद की शपथ…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता रहें मौजूद

Back to top button