छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत संसदीय सम्मेलन में भाग लेने कम्पाला पहुंचे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के प्रवास के बाद बुधवार को 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन मे भाग लेने के लिए कम्पाला (युगांडा) पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने युगांडा के जिन्जा में दुनिया की सबसे बड़ी नदी नील के उद्गम स्थल का अवलोकन किया जहां भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का स्मारक एवं विरासत केन्द्र है।



विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अवलोकन किया एवं उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि नील नदी के स़्त्रोत पर स्थित जिन्जा सबसे पवित्र स्थान है जहां महात्मा गाँधी की राख का एक हिस्सा 1948 में विसर्जित किया गया था।


WP-GROUP

यह प्रतिमा भारत सरकार द्वारा लगवाई गई थी, जिसका उद्घाटन 1997 में भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. इन्द्र कुमार गुजराल ने किया था। इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं विधान सभा सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे भी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

कवासी लखमा ने कहा…नरवा, गरुआ, घुरवा, बारी योजना की चर्चा देश ही नहीं विदेश में भी हो रही…बारिश के बाद इसे और वृहद रूप दिया जाएगा…

Back to top button