वायरल

हर रात पालतू अजगर के साथ सोती थी ये महिला…लेकिन एक दिन पता चला उसके इरादे तो उड़ गए होश…

हमारे बीच कई लोग ऐसे हैं जो अजगर पालते हैं। इन्हीं में से एक महिला से जुड़ा किस्सा कुछ वक्त पहले फेसबुक पर काफी शेयर किया गया था। जिसने सुना वह वाकई सोच में पड़ गया।

एक महिला हर रात अपने पालतू अजगर के साथ सोया करती थी। 7 फुट के इस सांप ने एक दिन खाना-पीना छोड़ दिया। महिला जब उसे वेटनरी डॉक्टर के पास ले गई तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, डॉक्टर ने महिला से पूछा, क्या आपका अजगर हर रात आपके साथ सोता है? महिला ने जवाब दिया- हां, डॉक्टर ने फिर पूछा, क्या ये आपसे लिपटता या फिर अपना पूरा शरीर स्ट्रेच करता है?

इसके भी जवाब में महिला ने जवाब दिया हां। इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि अजगर ने खाना पीना इसलिए छोड़ दिया है क्योंकि वह अपने दूसरे मील (खाना) की तैयारी कर रहा है।
WP-GROUP

उन्होंने यह भी बताया कि उसका पालतू जानवर उससे इसलिए नहीं लिपटता क्योंकि वह उसे प्यार करता है बल्कि अजगर तो इसलिए उससे लिपटता और स्ट्रेच करता है ताकि वह यह जान सके कि उसकी खुद की लंबाई इतनी हुई है कि नहीं कि वह लडक़ी को पूरा निगल जाए। डॉक्टर ने साफ-साफ बताया कि अजगर अब अपने मालकिन को ही खाने का प्लानिंग में है।

यह भी देखें : 

लाइन लगने की जरुरत नहीं…मोबाइल से बनाए टिकट…रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा और तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन में QR Code स्कैन करते ही मिलेगी टिकट…

Back to top button
close