वायरल

मासूम बच्चों के साथ बाइक पर सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें खबर…जरा सी असावधानी से गई 6 साल की बच्ची की जान…

कई बार मां-बाप भारी भरकम सामान और बच्चों के साथ बाइक पर ही यात्रा करने निकल पड़ते हैं। पिछले दिनों एक उत्तरप्रदेश की घटना सामने आई थी, जहां बाइक पर लदे सामानों के बीच बैग में आ लग गई और दम्पति फर्राटे से बाइक दौड़ते रहे। वो तो भला हो पुलिस का…जो ऐन वक्त पर उनका पीछा कर उन्हे सुरक्षित बचा लिया।

वहीं राजस्थान से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां माता-पिता के बीच में 6 साल की मासूम हादसे का शिकार हो गई।



दरअसल, झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के पिडावा रोड पर जौनपुर एवं सेमलिया गांव के बीच में मोटरसाइकिल के पहिए में चुनरी आने से 6 साल की मासूम बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है।

6 साल की एक बच्ची अपने मां-बाप के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर आ रही थी तभी ये हादसा हो गया। बच्ची के सिर पर रखी चुनरी अचानक मोटरसाइकिल के पिछले पहिए में फंसी और एक झटके में बच्ची की गर्दन अलग हो गई।
WP-GROUP

इस हादसे से मासूम बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह इस बात पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि कुछ समय पहले हंसती खेलती बच्ची मौत के आगोश में समा गई और वह भी उनके आंखों के सामने।

यह भी देखें : 

VIDEO: एक माह में तीन बार खेत में आग लगने से परेशान है ये किसान…असामाजिक तत्वों की करतूत या कुछ और…

Back to top button
close