Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन को राज्यपाल ने दिलाई शपथ…

रायपुर। न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने आज यहां राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िआ, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।

WP-GROUP

समारोह में मुख्य न्यायाधीश पी. आर. रामचंद्र मेनन की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीता मेनन सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ व केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

देखें वीडियो…

यह भी देखें : 

BREAKING: DKS घोटाला: बयान दर्ज कराने थाना पहुंचे पुनीत गुप्ता… देखें VIDEO…

Back to top button
close