वायरल

क्या आपने देखा है तीन आंखों वाला सांप…नहीं ना…पर यहां देखा गया है…तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

हाल ही में वन्य जीव अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके के एक हाईवे से तीन आंखों वाला सांप बरामद किया। नॉर्दन टेरिटरी पार्क और वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने इस सांप की फोटो को फेसुबक पर अपलोड कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सांप असल में एक अजगर था और मार्च में जब उसे बरामद किया गया तब वह महज तीन महीने का था। हालांकि दुर्भाग्यवश कुछ ही हफ्तों बाद उसकी मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि साप अर्नहेम हाईवे पर पाया गया था।



वन्य अधिकारी रे चाटो के मुताबिक, यह असाधारण बात है कि इस विकृति के बावजूद सांप इतने लंबे समय जक जीवित रहने में सफल रहा। पिछले हफ्ते वह मरने से पहले तक खाने के लिए संघर्ष कर रहा था।

नॉर्दन टेरिटरी पार्क एंड वाइल्ड लाइफ के मुताबिक, सांप की तीसरी आंख भी काम कर रही थी और ऐसा लगता है कि विकृति आनुवांशिक थी।


WP-GROUP

नॉर्दन टेरिटरी पार्क एंड वाइल्डलाइफ ने फेसबुक पर सांप की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, यह सांप असाधारण है। एक्स-रे में भी खुलासा हुआ है कि सांप के दो सिर नहीं बल्कि एक ही खोपड़ी और एक अतिरिक्त आंख है। उसकी तीनों आंखें काम कर रही हैं।

वन्य जीव अधिकारियों के मताबिक सांपों में विकृति का होना आम बात है। गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में अमेरिका के केंटुकी इलाके में एक कपल ने अपने आंगन से दो सिर वाला सांप बरामद किया था।

यह भी देखें : 

VIDEO: CM भूपेश बघेल ने Tweet के जरिए साधा PM पर निशाना…घोटाला नहीं तो किस बात से डर रही आपकी सरकार मोदी जी…हम तो साहेब से सवाल पूछेंगे…सीना ठोंककर कहता हूं मैं भी…

Back to top button
close