वायरल

भूखा कुत्ता खा गया इतने सारे नोट…मालिक रह गया हैरान…ले गया डॉक्टर के पास…फिर…

यूके में एक लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसने खूब सारे नोट रखे लिफाफे को अपना निवाला बना डाला।

9 वर्षीय लेब्राडोर ओजी इतना भूखा था कि उसने लेटरबॉक्स में रखे लिफाफे को ही अपना निवाला बना लिया। उस लिफाफे में बड़ी मात्रा में नोट रखे हुए थे। इस घटना के बाद उस कुत्ते को फौरन जानवरों के डॉक्टर के अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया।



कुत्ते के मालिक ने बताया कि किसी ने लेटरबॉक्स में नोट भरा हुआ लिफाफा रखा था। भोजन की तलाश में भूख से व्याकुल कुत्ते ने लेटरबॉक्स से ये लिफाफा निकाल लिया और उसमें रखे नोटों को अपना निवाला बना लिया। मामला यूके के नॉर्थ वेल्स का है।
WP-GROUP

रिपोर्ट के मुताबिक ओजी ने करीब 14,500 रुपए के नोटों को अपना निवाला बनाया। इस घटना के बाद उसके मालिक ने अपने कुत्ते को जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाने का फैसला किया। अस्पताल में इलाज के बाद कुत्ते ने सारे नोटों को वॉमेट के जरिए बाहर निकाल दिया।

यह भी देखें : 

फानी तूफान के ये VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे…जरूर देखें…

Back to top button
close