
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के लक्षणात्मक व्यक्तियों की कोविड जॉच रिपोर्ट विलंब से प्राप्त होने की दशा में कोविड रोग की रोकथाम हेतु राज्य स्तरीय ट्रीटमेंट समिति द्वारा प्रस्तावित दवाईयॉ संबंधित व्यक्ति को तत्काल उपलब्ध कराएॅ।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ए.एन.एम., मितानिनों के पास राज्य स्तरीय ट्रीटमेंट समिति द्वारा प्रस्तावित दवाईयों का कीट पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कराते हुए जिले में कोविड-19 के लक्षणात्मक व्यक्तियों, कोविड-19 संक्रमित मरीज के प्राथमिक संपर्क वाले लक्षणात्मक सदस्यों एवं अन्य राज्य/जिला से आए हुए लक्षणात्मक व्यक्तियों को क्वारेंटाईन के प्रथम दिवस में ही आवश्यकतानुसार दवाईयों का कीट प्रदाय कर तत्काल जॉच कराएॅ।