VIDEO: क्या होगा अगर आपके पास से गुजर जाए इतना बड़ा एनाकोंडा… सांसें तो थम ही जाएगी…

सडक़ों पर फर्राटा भरती गाडिय़ों के पहियों पर अचानक ब्रेक लग गया। गाडिय़ों में बैठे लोगों की सांस एक पल के लिए थम गई, देखने वालों का हुजूम सा लग गया। गाडिय़ों के दबाव से सडक़ों को भी थोड़ा सुकून सा मिल गया।
कुछ समय के लिए मानों दुनिया थम गई, हर कोई डर में था और जिसकी झलक उन लोगों के चेहरे पर देखी जा सकती थी। डर का वजह बना एक विशाल एनाकोंडा सांप। इस विशाल एनाकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह विशाल एनाकोंडा ब्राजिल के शहर पोर्टो वेलहो की सडक़ों पर देखा गया है। इस एनाकोंडा की लंबाई 3 मीटर और जबकि इसका वजन 30 किलोग्राम बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बड़े सांप का वीडियो इटालो नेस्सिमेंटो फर्नांडीस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक सडक़ पर एक विशाल एनाकोंडा आ जाता है। इसके बाद यह धीरे-धीरे सडक़ को पार कर रहा है। इस सांप पर अचानक से एक राहगीर की नजर पड़ती है।
इसके बाद वह अन्य राहगीरों और गाडिय़ों को रोकने की कोशिश करता है। इसके बाद सभी गाडिय़ां सडक़ों पर थम जाती हैं। लोग अपनी गाडी की खिड़कियों से उस एनाकोंडा की गतिविधियों को निहारने लगते हैं, जबकि कुछ लोग गाड़ी से बाहर आ जाते हैं।
यह भी देखें :
ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा फैनी…पर्यटकों को गुरुवार शाम तक पुरी छोड़ने आदेश…