क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

गर्लफ्रेंड को खुश करने नकली पुलिस वाला बन गया ये युवक…ठंड की वर्दी को इस्तेमाल करता था गर्मियों में…असली पुलिस को इसी बात पर हुआ संदेह और…

महासमुंद। अपनी गर्लफ्रेंड को रिझाने नकली पुलिस की वर्दी पहनना युुवक को महंगा पड़ गया। युवक पुलिस की वर्दी में गर्लफ्रेंड से मिलने राजधानी रायपुर आया था। लेकिन गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले ही उसे पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक महासमुंद तेंदूकोना के एवन बैरागी की दोस्ती फेसबुक पर रायपुर की एक युवती से हुई। युवती ने जब उससे पूछा कि क्या करते हो, तो आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताया। उसने युवती के लिए वर्दी सिलाई और अपनी फर्जी आईडी बनवाई।



उसने एएसआई की रैंक लगाकर रखी थी। वह अक्सर वर्दी में ही युवती से मिलने रायपुर आता था। वह सोमवार को भी मिलने आया था और वह यूनिवर्सिटी में युवती से मिलने वाला था। उससे पहले वह बैंक चला गया। उसी दौरान पुलिस वाले बैंक की जांच करने वहां पहुंचे क्योंकि उरला के बैंक में सेंधमारी हुई थी।
WP-GROUP

जांच के लिए गए पुलिस वाले को वर्दी देखकर शक हुआ। उन्होंने युवक को बुलाया और पूछताछ की। उससे पूछा कि कौन से थाने में पदस्थ हैं, बैच नंबर क्या है। युवक से आईडी मांगी। वह उसी में फंस गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉलेज की प्राइवेट पढ़ाई करता है। पुलिस आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया है उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : 

ससुर रखता था बहू पर गलत नजर…नहाने के दौरान बाथरूम में घुसने का करता था प्रयास…मना करने पर देता था…

Back to top button
close