टाटा स्टील का उत्पादन 3.1 फीसदी बढ़ा

कोलकाता| टाटा स्टील ने शुक्रवार को कहा कि उसकी भारतीय इकाइयों के उत्पादन में 2017 के अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 3.1 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 32.6 लाख टन रहा। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में 31.6 लाख टन उत्पादन हुआ था। स्टील निर्माता ने यह भी कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 33 लाख टन रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 29.9 लाख टन थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी का भारतीय उत्पादन 92.4 लाख टन रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 82.2 लाख टन था। हालांकि स्टील निर्माता के यूरोपीय उत्पादन में दिसंबर तिमाही में मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह 26.7 लाख टन रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 26.4 लाख टन था। समीक्षाधीन तिमाही में बिक्री के मामले में कंपनी के यूरोपीय परिचालन की बिक्री 23.9 लाख टन की रही।